Last Updated: Friday, January 31, 2014, 12:56
रियाद : सऊदी अरब के रियाद में अपने सऊदी नियोक्ता की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए एक भारतीय कामगार का सिर कलम कर दिया गया है। यहां के गृह मंत्रालय ने बताया कि मोहम्मद लतीफ का सर कल कलम किया गया। उसे एक स्थानीय अदालत ने विवाद के चलते अपने नियोक्ता दाफिर अल दुसारी की लोहे की छड़ से हत्या करने का दोषी ठहराया था।
मंत्रालय के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने बताया कि हत्या के बाद लतीफ ने अल दुसारी का शव कुएं में डाल दिया था। इससे पहले अदालत ने लतीफ की सजा पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक अल दुसारी के अवयस्क पुत्र फैसले पर सहमति देने के लायक बड़े नहीं हो गए।
तेल बहुल सऊदी अरब में मौत की सजा का इस साल यह तीसरा मामला है। देश में बलात्कार, हत्या, अपने धर्म का त्याग, लूटपाट तथा नशीली दवाओं की तस्करी के लिए मौत की सजा दी जाती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 12:56