लापता विमान MH 370 की तलाश 50वें दिन भी जारी

लापता विमान MH 370 की तलाश 50वें दिन भी जारी

लापता विमान MH 370 की तलाश 50वें दिन भी जारीपर्थ : लापता मलेशियाई विमान की तलाश आज 50वें दिन भी जारी है और रोबोटिक पनडुब्बी ने करीब 95 प्रतिशत निर्धारित इलाके को छान मारा है लेकिन अभी तक मलबे के बारे में कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिली है। आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने आज कुल करीब 57,311 वर्ग किलोमीटर इलाके में तलाश करने की योजना बनाई है। विमान के तलाश क्षेत्र का केंद्र पर्थ के करीब 1,584 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में है।

लापता विमान की तलाश का नेतृत्व कर रहे संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसीसी) ने बताया कि रोबोटिक पनडुब्बी ब्लूफिन-21 एयूवी ने पानी के नीचे केंद्रित तलाश क्षेत्र का करीब 95 प्रतिशत हिस्सा छान मारा है लेकिन अभी तक कोई भी उपयोगी वस्तु नहीं मिली है। लापता विमान की जारी तलाश में आज आठ सैन्य विमान और 11 जहाज मदद कर रहे हैं।

इससे पहले ब्लूफिन को कल अपना 13वां अभियान रोकना पड़ा था और सॉफ्टवेयर संबंधी किसी समस्या के कारण पनडुब्बी सतह पर लौट आई थी। सॉफ्टवेयर की फिर से सेटिंग किए जाने की आवश्यकता के कारण यह अभियान रक गया था। ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल (एयूवी) तकनीकी रूप से अत्याधुनिक उपकरण है और इसके सॉफ्टवेयर को फिर से सेट किया जाना असामान्य बात नहीं है। जेएसीसी ने बताया कि तकनीशियनों ने रात भर में इस समस्या को ठीक कर दिया और अब 14वां अभियान शुरू हो गया है।

आठ मार्च को लापता हुए बोइंग 777-200 की तलाश के दौरान अभी तक जो भी सुराग मिले हैं वे अनुपयोगी साबित हुए हैं। विमान की खोज में एक बड़ी चुनौती समुद्र में ढेरों कूड़ा करकट होना है। आस्ट्रेलिया ने संकेत दिया है कि यदि ब्लूफिन की तलाश से कोई परिणाम नहीं निकलता है तो और अधिक शक्तिशाली एयूवी तैनात किया जा सकता है। आस्ट्रेलिया विमान के मलबे का पता लगाने के लिए कहीं अधिक शक्तिशाली प्रणाली तैनात करने पर विचार कर रहा है जिसने 29 साल पहले टाइटेनिक का मलबा को खोज निकाला था।

मलेशिया पर भी इस मामले की जांच संबंधी जानकारी का खुलासा करने का दबाव बढ रहा है। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने कहा कि सरकार लापता विमान की एक प्रारंभिक रिपोर्ट अगले सप्ताह सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएगी।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, April 26, 2014, 15:47

comments powered by Disqus