Last Updated: Monday, December 30, 2013, 11:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोमास्को: रूस के वोल्गाग्राद रेलवे स्टेशन पर रविवार को हुए आत्मघाती धमाके के 24 घंटे के अंदर रूस एक बार फिर धमाके से दहल गया है। वोल्गाग्राद में एक बस में हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है। यह भी आत्मघाती हमला था। इस ताजा धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी समूह ने नहीं ली है। संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में महासचिव बान की मून ने आतंकी हमला की निंदा की।
गौर हो कि कल ओलंपिक खेल से पहले रूस के वोलगोग्राद (स्टालिनग्राद) शहर में एक ट्रेन स्टेशन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इन धमाकों से सोची ओलंपिक खेलों पर आतंकी खतरा बढ़ गया है। इन खतरों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां खासी चौकन्नी हो गई है।
गौर हो कि खेल के आयोजन स्थल नॉर्थ केओकेसस क्षेत्र के निकट स्थित हैं। हालांकि, रूस ने खेलों के मद्देनजर आयोजन स्थल के निकट काफी कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इस आतंकी हमले के बाद देश के सभी रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्टों पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम करने के आदेश दे दिए हैं।
First Published: Monday, December 30, 2013, 11:54