Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 11:37
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सोमालियाई सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कबीले के नेताओं, सरदारों और अल शबाब के उग्रवादियों को हथियार पहुंचा रही है।
सोमालिया पर हथियारों का प्रतिबंध आंशिक रूप से हटाने के मामले पर नजर रख रहे संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सोमालिया की सरकार पर ‘उच्च स्तर पर और रणनीतिक तरीके से हथियारों का दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया है। विशेषज्ञों ने सिफारिश की है कि संयुक्त राष्ट्र मार्च की शुरुआत में 12 माह का आंशिक प्रतिबंध समाप्त होने के बाद सोमालिया पर फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगाए।
सोमालिया और इरीट्रिया पर लगाए गए प्रतिबंधों पर नजर रख रहे विशेषज्ञों ने 13 पृष्ठों के अपने पत्र में हथियारों को सरकार से अल शबाब के एक नेता समेत अन्य उग्रवादियों तक पहुंचाने की कई घटनाओं का जिक्र किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 11:37