दक्षिण कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, दायरे में पूरा उत्तर कोरिया

दक्षिण कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, दायरे में पूरा उत्तर कोरिया

सोल : दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसने एक टन विस्फोटक उत्तर कोरिया के किसी भी भाग में ले जाने में सक्षम नई बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

यह प्रक्षेपण 23 मार्च को हुआ। इसके दो दिन बाद उत्तर कोरिया ने जापान पर हमला करने में सक्षम दो मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था। इस परीक्षण की घोषणा से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ने की आशंका है। इस सप्ताह के शुरूआत में दोनों देशों के बीच गोलीबारी हुई थी।

दक्षिण कोरिया की नई मिसाइल एक टन विस्फोटक सामग्री को 500 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल को अमेरिका के साथ 2012 में हुए समझौते के तहत विकसित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 18:35

comments powered by Disqus