मिस्र में मोहम्मद मुर्सी का प्रवक्ता गिरफ्तार

मिस्र में मोहम्मद मुर्सी का प्रवक्ता गिरफ्तार

काहिरा : मिस्र में अधिकारियों ने सत्ता से बेदखल कर दिए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के पूर्व प्रवक्ता यासर अली को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आंतरिक मंत्री मोहम्मद इब्राहिम ने मंगलवार को मीडिया को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अली मुस्लिम ब्रदरहुड का भी सदस्य रहा है और उसे गिजा स्थित डोक्की पुलिस थाने स्थांतरित कर दिया गया है।

जुलाई महीने में सेना द्वारा मुर्सी को सत्ता से हटाए जाने के बाद से शीर्ष नेता मोहम्मद बैदी सहित मुस्लिम ब्रदरहुड के सैंकड़ों नेताओं और इससे जुड़े हजारों लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

राजधानी काहिरा से उत्तर में दकाहलिया प्रांत स्थित सुरक्षा विभाग के मुख्यालय में मंगलवार को हुए विस्फोट के बाद सरकार ने बुधवार को ब्रदरहुड को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे। अलकायदा प्रेरित सिनाई स्थित आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन इस संगठन का ब्रदरहुड से कोई सीधा संबंध नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 12:57

comments powered by Disqus