थाईलैंड और म्यांमार में आया जोरदार भूकंप

थाईलैंड और म्यांमार में आया जोरदार भूकंप

बैंकाक : उत्तर थाइलैंड और म्यांमार में आज 6.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया जिससे मामूली नुकसान हुआ। भूकंप थाईलैंड के उत्तर में म्यांमार सीमा के समीप शहर चियांग राई से 32 किलोमीटर पर उत्पन्न हुआ। म्यामां के सबसे बड़े शहर यांगून में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन चियांग राई में भवनों और शहरों को मामूली नुकसान पहुचा। बैंकाक के उंचे उंचे फ्लैटों में लोगों ने शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए। कई लोग अपने बच्चों को लेकर नीचे सड़क पर आए जबकि दूसरे लोग भ्रम में वहीं बने रहे।

73 वर्षीय भारतीय पर्यटक बी रूक्मिणि ने यहां कहा कि वह दरवाजा पकड़कर खड़ी हो गयी क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें चक्कर आ रहा है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6 थी। उसका केंद्र माई लाओ के दक्षिण में नौ किलोमीटर तथा चियांग राई के दक्षिण पश्चिम में 27 किलोमीटर की दूरी पर था।
(एजेंसी)


First Published: Monday, May 5, 2014, 19:29

comments powered by Disqus