Last Updated: Monday, May 5, 2014, 19:29
उत्तर थाइलैंड और म्यांमार में आज 6.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया जिससे मामूली नुकसान हुआ। भूकंप थाईलैंड के उत्तर में म्यांमार सीमा के समीप शहर चियांग राई से 32 किलोमीटर पर उत्पन्न हुआ। म्यामां के सबसे बड़े शहर यांगून में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।