Last Updated: Monday, December 30, 2013, 18:26
मास्को : रूस के वोल्गोग्राद शहर में सोमवार सुबह बिजली से चलने वाली एक ट्रॉली बस में हुए विस्फोट में मृतकों संख्या बढ़कर 15 हो गई और 27 अन्य घायल हो गए हैं। यह दो दिनों के अंदर शहर में दूसरा विस्फोट है। अधिकारियों के अनुसार विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे हुआ। वोल्गोग्राद चिकित्सा सेवा के एक सूत्र ने कहा कि 12 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हुई, दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई। एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस की इनवेस्टिगेशन कमेटी के प्रवक्ता व्लादिमीर मार्किन ने बताया कि यह हमला रविवार को रेलवे स्टेशन पर हुए हमले से मिलता जुलता है, और यह आतंकवादी हमला भी हो सकता है। रविवार के विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है और 45 लोग घायल हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस सेवा ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, विस्फोट में 62 लोग घायल हुए हैं और उनमें से 14 की घटनास्थल पर मौत हो गई और तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय सुरक्षा सेवा के निदेशक अलेक्जेंडर बोर्दनिकोव को वोल्गोग्राद भेजा है। गृह मंत्रालय ने वोल्गोग्राद में सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है। आपातकालीन मामलों के मंत्री ने घायलों की मदद के लिए चिकित्सकीय सेवा से लैस एक विमान घटनास्थल पर भेजा है।
वोल्गोग्राद में 48 घंटे के अंदर दो विस्फोट सोची में शीतकालीन ओलंपिक आयोजन के छह सप्ताह पहले हुए हैं। फरवरी में आयोजित होने जा रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन स्थल साची वोल्गोग्राद से 650 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने वोल्गोग्राद के बम विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि चेचन विद्रोही नेता दोकु उमारोव ने सोची खेलों सहित रूस के नागरिक ठिकानों पर नए हमले की चेतावनी कई माह पहले ही दी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 18:17