सीरिया : सेना ने 62 विद्रोहियों किया ढेर

सीरिया : सेना ने 62 विद्रोहियों किया ढेर

दमिश्क : सीरियाई सेना ने मंगलवार को देश के उत्तरपश्चिम में स्थित तटीय शहर लातकिया के ग्रामीण क्षेत्रों में 62 विद्रोहियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लातकिया के अल कौम गांव में मारे गए 19 विद्रोहियों में तुर्की, कतर, सऊदी और लीबिया के लड़ाके शामिल थे। सेना की इकाइयों ने क्षेत्र में भारी मशीन गनों से भरी चार कारों को भी ध्वस्त किया।

दो अन्य अभियानों में लातकिया के अल कार्त और अल मरेज गांवों में सीरियाई सेना ने 23 विद्रोहियों को मार गिराया। इस अभियान में 43 अन्य विद्रोही घायल हो गए। घमाम गांव में नौ और अल सामरा गांव में 11 विद्रोही मारे गए। सीरियाई सेना लगभग तीन साल से विद्रोहियों से लड़ रही है। देश के दीर्घकालिक संकट का राजनीतिक हल निकालने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जेनेवा द्वितीय शांति सम्मेलन का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 13:25

comments powered by Disqus