Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 11:00

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कैदियों के लिए आम माफी की घोषणा की है, इसके अंतर्गत 29 अक्टूबर से पहले हुए अपराध में कैदियों को माफी दी जाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति के इस कदम के अंतर्गत सैन्य सेवा कानून के तहत निर्धारित अपराध पर माफी दी जाएगी जिसमें अनिवार्य सेवा से भागने का अपराध भी शामिल है।
अभी हालांकि, इसमें सेना से इतर अपराध को शामिल किए जाने की बात सामने नहीं आई है। असद ने इससे पहले भी कई बार राजक्षमा घोषित किया है। यह नया कदम सीरिया मसले पर जेनेवा-2 की बैठक की तैयारी के संदर्भ में लिया गया है जिसमें देश में लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के राजनीतिक समाधान ढूंढे जाने पर चर्चा होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 11:00