Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 10:30

जिनिवा : जिनिवा में संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के तहत सीरिया के युद्धरत पक्षोंने कल आमने-सामने की मुलाकात पर सहमति जताई है। इससे पहले सरकार के पक्ष ने शांति वार्ता छोड़ने की धमकी दी थी। सीरियाई सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधयों से मुलाकात के बाद संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत लखदर इब्राहिमी ने कहा कि दोनों पक्षों ने मुलाकात पर सहमति बनाई है।
संयुक्त राष्ट्र, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका की कोशिशों के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का प्रतिनिधिमंडल और विद्रोहियों का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए जिनिवा पहुंचा है। दोनों पक्षों की आज संयुक्त राष्ट्र के जिनिवा स्थित मुख्यालय में बातचीत होनी है।
सीरिया में चल रहे गृह युद्ध को रोकने के लिए किए जा रहे अभी तक के सबसे बड़े राजनयिक प्रयास के तहत ब्राहिमी ने कल दोनों पक्षों से बातचीत की और वार्ता के लिए उन्हें एकमंच पर लाने का प्रयास किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 10:25