सीरिया: कार बम विस्फोट में एक की मौत, 40 घायल । Syria: one dead in Car bomb blast

सीरिया: कार बम विस्फोट में एक की मौत, 40 घायल

दमिश्क : सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में विस्फोटक से लदे एक कार में गुरुवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय एजेंसी साना के हवाले से खबर दी।

इस हमले में होम्स के अल-नुझा जिले के अल-अहराम स्ट्रीट को निशाना बनाया गया था, घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। इस संबंध में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

इससे इतर, ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जरवेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया प्रशासन ने 61 महिला कैदियों को रिहा किया है। यह रिहाई सप्ताह की शुरुआत में हुई, जिसके बाद उत्तरी सीरिया में विद्रोहियों द्वारा बंदी बनाए गए लेबनान के नौ शिया नागरिकों को भी रिहा कर दिया गया।

उत्तरी शहर अजाज में विद्रोहियों ने पिछले साल लेबनान के तीर्थ यात्रियों को सीरिया से गुजरने के दौरान पकड़ लिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 18:31

comments powered by Disqus