सीरिया ने हथियारों को नष्ट करने की योजना पेश की । Syria presented a plan to destroy chemical weapons

सीरिया ने हथियारों को नष्ट करने की योजना पेश की

सीरिया ने हथियारों को नष्ट करने की योजना पेश कीदमिश्क : सीरिया ने अपने रासायनिक हथियारों के कार्यक्रम के संबंध प्रारंभिक घोषणा पत्र सौंप दिया है। इस कार्यक्रम में हथियारों के नष्ट करने की योजना भी शामिल है। इसकी जानकारी आर्गेनाइजेशन आफ द प्रोहिबिशन वेपंस (ओपीसीडब्ल्यू) संस्था ने रविवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीरिया अरब गणराज्य ने ओपीसीडब्ल्यू को अपना औपचारिक प्रारंभिक घोषणा-पत्र सौंपा है, जिसमें रासायनिक हथियार के कार्यक्रम से संबंधित योजना की विस्तृत जानकारी है। इस घोषणा पत्र में रासायनिक हथियारों को नष्ट किए जाने की आम योजना को भी शामिल किया गया है जिस पर ओपीसीडब्ल्यू विचार करेगी।

ओपीसीडब्ल्यू के वक्तव्य के मुताबिक, घोषणापत्र में वह आधार पेश किया गया है जिसके अंतर्गत रासायनिक हथियारों एवं उनकी उत्पादन सुविधाओं के पूर्ण और सुनियोजित तरीके से नष्ट करने की योजना पर विचार किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने कहा कि ओपीसीडब्ल्यू 2014 के मध्य तक रासायनिक हथियारों को नष्ट किए जाने में सीरिया की मदद करेगा। एक नवंबर तक और अधिक जांचकर्ताओं के सीरिया पहुंचने पर अभियान में तेजी लाई जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 13:43

comments powered by Disqus