Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 00:42
मांट्रियक्स (स्विटजरलैंड) : सीरिया के गृह युद्ध के हल के लिए आज शांति वार्ता की हंगामेदार शुरूआत हुई। राष्ट्रपति बशर असद के भविष्य को लेकर इसमें तीखी नोंक झोंक भी हुई जिससे इस वार्ता के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही इसके नाकाम होने का खतरा मंडराने लगा है।
मांट्रियक्स में वार्ता शुरू होने के कुछ ही घंटों के अंदर दोनों पक्ष एक दूसरे के विचारों से दूर दिखाई पड़े। असद के प्रतिनिधियों और पश्चिमी देश समर्थित विपक्षी सीरिया नेशनल कोलेशन ने सीरियाई लोगों के हित में बोलने का दावा किया। अमेरिका और सीरियाई विपक्ष ने यह कहते हुए सम्मेलन की शुरूआत की कि असद ने एक शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन कर शासन करने का औचित्य खो दिया है।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, ‘‘हमें सचमुच में वास्तविकता के साथ निपटने की जरूरत है।’’ वहीं सीरियाई जवाब भी कठोर और कुंद नजर आया। सीरिया के सूचना मंत्री ओमन अल जौबी ने दिन के भाषण के समाप्त होने पर संवाददाताओं से कहा कि सत्ता का हस्तांतरण नहीं होगा और राष्ट्रप्ति अपने पद पर बने रहेंगे। सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल मोलेम ने गुस्से में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून से कहा, ‘‘आप न्यूयार्क में रहते हैं। मैं सीरिया में रहता हूं।’’ मुझे इस मंच पर सीरिया की आवाज उठाने का हक है। तीन साल के इंतजार के बाद यह अधिकार मुझे मिला है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 00:42