आतंकी घटना का शिकार हो सकता है लापता विमान: सीआईए

आतंकी घटना का शिकार हो सकता है लापता विमान: सीआईए

आतंकी घटना का शिकार हो सकता है लापता विमान: सीआईएवाशिंगटन : अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंसी एजेंसी (सीआईए) के निदेशक जॉन ब्रेनन ने मंगलवार को कहा कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान के आतंकवादी हमले के शिकार होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीआईए प्रमुख ने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण और पूछे गए एक सवाल के जवाब में मलेशिया एयरलाइंस के विमान के लापता होने की घटना को `अब भी रहस्य` करार दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या सीआईए इस मामले के तार आतंकवादी वारदात से जुड़े होने से इनकार कर सकती है, ब्रेनन ने कहा कि हम इससे इंकार नहीं कर रहे, बिल्कुल नहीं। किसी तरह की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इससे पहले मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल ने लापता विमान के आतंकवादी घटना का शिकार होने की आशंका से इंकार किया था।

इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड नोबेल ने फ्रांस के लियोन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जितनी जानकारी हमें मिली है, उस आधार पर हम कह सकते हैं कि यह आतंकवादी घटना नहीं है। गौरतलब है कि मलेशियाई विमान ने शनिवार तड़के कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें चालक दल के 12 सदस्यों के साथ 239 लोग सवार थे। लेकिन वियतनाम के हो ची मिन्ह से गुजरते हुए इसका हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद से अब तक विमान के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 12:49

comments powered by Disqus