Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 20:42
मलेशिया के लापता विमान से जो आखिरी शब्द सुनने को मिले थे उनमें कहा गया था ‘सब ठीक है, शुभ रात्रि’। सिंगापुर के समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ के अनुसार ये शब्द आखिरी बार विमान के कॉकपिट से रेडियो ट्रांसमिशन से निकले थे। बीजिंग में मलेशिया के राजदूत ने यह जानकारी दी।