मुर्सी समर्थकों की रैली में हुए संघर्ष में 13 लोगों की मौत

मुर्सी समर्थकों की रैली में हुए संघर्ष में 13 लोगों की मौत

मुर्सी समर्थकों की रैली में हुए संघर्ष में 13 लोगों की मौतकाहिरा : मिस्र के अपदस्थ इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की पद पर बहाली की मांग को लेकर पूरे मिस्र में चल रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुए संघर्ष में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी काहिरा, एलेक्जेंड्रिया, द स्वेज कैनाल सिटी ऑफ इस्लामिया, फेयूम और मिनया में मुस्लिम ब्रदरहुड के कार्यकर्ताओं की मौत की सूचना मिली है।

पिछले साल मुर्सी को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। उनके समर्थक उनकी बहाली की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की हिंसक कार्रवाई के बीच उनकी संख्या घटती गई। मुर्सी के तख्तापलट के विरोध में सड़कों पर हुए संघर्ष में अब तक 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

कल का विरोध प्रदर्शन मुर्सी समर्थक राष्ट्रीय गठबंधन के समर्थकों ने किया था। यह गठबंधन ही विरोध प्रदर्शन आंदोलन की अगुवाई कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 14:02

comments powered by Disqus