Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 10:29

इस्तांबुल: तुर्की ने मंगलवार को समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन की शुरुआत की। यह ट्रेन इस्तांबुल के एशियाई और यूरोपीय इलाकों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। मरमरे नाम से शुरू किया गया यह रेलपथ दो द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इस पथ पर दौड़ने वाली ट्रेन हर घंटे 75,000 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी और दिनभर में यह 10 लाख लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी।
सिन्हुआ ने बताया कि राष्ट्रपति अबदुल्ला गुल और प्रधानमंत्री रीसेप तय्यीप एरडोगन ने लगभग 10,000 लोगों की उपस्थिति में ट्रेन पथ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। तुर्की सरकार ने गणराज्य की स्थापना के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह परियोजना शुरू की।
सरकार का उद्देश्य समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन परियोजना के माध्यम से इस्तांबुल के यातायात को आसान बनाना और यात्रियों का समय बचाना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 10:29