रूसी युद्धपोत ने बॉस्फोरस से काले सागर की ओर किया कूच : रिपोर्ट

रूसी युद्धपोत ने बॉस्फोरस से काले सागर की ओर किया कूच : रिपोर्ट

इस्तांबुल : तुर्की मीडिया की एक खबर में कहा गया है कि दो रूसी युद्धपोत तुर्की के बॉस्फोरस जलडमरू (स्ट्रेट) को पार करते हुए काले सागर की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप में कथित अतिक्रमण को लेकर रूस और पश्चिम के बीच गतिरोध जारी है।

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनातोलिया ने कल एक युद्धपोत की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि रूस ने क्रीमिया में अपनी सैन्य उपस्थिति मजबूत करने के लिए अपने काले सागर बेड़े में पोतों को वापस बुलाया है। एजेंसी के अनुसार, यूक्रेन का एक पोत भी तुर्की के पश्चिमी तट पर डैर्डनेलेस जलडमरू पार करता देखा गया। समझा जाता है कि यह पोत काले सागर में प्रवेश करेगा।

तुर्की की सेना ने कहा है कि उसने सोमवार को काले सागर के तट पर एक रूसी जासूसी विमान के उड़ान भरने का पता चलने पर अपने आठ एफ-16 जेट विमान भेजे थे। कल तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयीप एरदोगन ने फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और कहा कि अपने देश का संकट हल करने की जिम्मेदारी यूक्रेन वासियों की है। उनके कार्यालय से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि एरदोगन ने इस बात पर भी जोर दिया कि यूक्रेन में अस्थिरता का पूरे क्षेत्र में गहरा प्रभाव पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 09:16

comments powered by Disqus