फिलीपींस में ‘हैयान’ से मची भारी तबाही के बाद अब राहत कार्यों में दिक्कत

फिलीपींस में ‘हैयान’ से मची भारी तबाही के बाद अब राहत कार्यों में दिक्कत

फिलीपींस में ‘हैयान’ से मची भारी तबाही के बाद अब राहत कार्यों में दिक्कततकलोबान (फिलीपींस): फिलीपींस में महातूफान ‘हैयान’ से मची भारी तबाही के बाद यहां राहतकर्मी जीवित बचे भूखे और बेसहारा लोगों तक जरूरी सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। देश में आई अब तक की इस सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में 10,000 से अधिक लोगों के मारे के जाने की आशंका है।

राहतकर्मियों ने यहां शुक्रवार को ‘हैयान’ तूफान की वजह से उठी सुनामी जैसी लहरों और तेज हवाओं में अपने घर एवं जीविका गंवा चुके असंख्य लोगों की सहायता के प्रयास तेज कर दिए हैं।

फिलीपींस से शनिवार को बाहर निकल कर दक्षिण चीन सागर से होता हुआ यह महातूफान तड़के वियतनाम पहुंच गया, जिसे देखते हुए वहां छह लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

तूफान से तबाह हुए लेयते प्रांत की राजधानी तकलोबान में बदमाशों के गिरोह टेलीविजन जैसी चीजों की चोरी कर रहे हैं और इन लुटेरों को रोकने के लिए वहां सैंकड़ों पुलिसकर्मियों और सैनिकों को तैनात किया गया है। तकलोबान के तबाह हो चुके हवाई अड्डे पर मदद की आस में पहुंचे भूखे और थके हारे लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।

जोआन लुंबरे विल्सन ने बताया कि अधिकारी यहां मदद मांग रहे लोगों की इस भारी संख्या को संभालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमें घायलों के लिए दवा और पानी चाहिए। इसलिए अगर आप इसे व्यवस्थित कर सकते हैं, तो कृप्या कर हमारे लिए, किसी भी ऐसे व्यक्ति को यहां नहीं आने दें, जो सिर्फ तमाशा देखेगा, क्योंकि हम ऐसा नहीं चाहते हैं।’ वह कहती हैं, ‘वे हमें यहां से दोबारा अपने स्थानों पर वापस भेजने की कोशिश कर रहे हैं, जो काफी दूर हैं और हमें कल फिर से यह करना होगा और यह सही नहीं है।’

इस बीच, अमेरिका ने तूफान से तबाह हुए इस देश में मानवीय राहत कार्यों के संचालन के लिए करीब 80 नौसैनिकों के एक दल को रवाना किया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और अधिक सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार खड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका पहले से ही महत्वपूर्ण मानवीय सहायता मुहैया करा रहा है और हम राहत प्रयासों में सरकार की और सहायता करने के लिए तैयार खड़े हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 12:26

comments powered by Disqus