Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 11:57
संयुक्त राष्ट्र : यूक्रेन ने क्रीमिया में रूसी अतिक्रमण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपातकालीन सत्र बुलाने का आग्रह किया और मॉस्को पर विश्व संस्था के चार्टर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
यूक्रेन के राजदूत यूरी सरजेयेव ने कहा, ‘हम सुरक्षा परिषद से यूक्रेन में रूसी संघ के अतिक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह करते हैं। अभी भी इसकी संभावना है।’ उन्होंने बताया, ‘रूसी सैनिक यूक्रेन के खिलाफ अतिक्रमण के उद्देश्य से यूक्रेन के अधिकार क्षेत्र में अवैध तरीके से प्रवेश कर चुके हैं और हर घंटे इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।’ सरजेयेव ने अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की बात कही है और यह भी कहा कि रूस संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र के बुनियादी सिद्धांतों की पूरी तरह अवहेलना कर रहा है।
इधर, अमेरिका ने भी यूक्रेन में रूसी हस्तक्षेप को खत्म करने की मांग की है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपातकालीन सत्र बुलाने और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की तत्काल तैनाती की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सामांथा पावर ने कल कहा कि रूसी सांसदों द्वारा कल यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई की मंजूरी का निर्णय ‘इसे अस्थिर बनाने वाला एक घातक निर्णय’ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 11:57