रूस को चेतावनी के बीच यूक्रेन ने मतदान के लिए सुरक्षा बढ़ाई

रूस को चेतावनी के बीच यूक्रेन ने मतदान के लिए सुरक्षा बढ़ाई

रूस को चेतावनी के बीच यूक्रेन ने मतदान के लिए सुरक्षा बढ़ाईकीव: अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन में उसकी कार्रवाई को लेकर दबाव बढ़ा दिया। यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है क्योंकि वहां हिंसा होने की आशंका है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को चेतावनी दी कि यदि उसने आगामी रविवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को बाधित किया तो उस पर और प्रतिबंध लगाये जाएंगे। इस चुनाव को यूरोप में गृहयुद्ध बचाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यद्यपि चुनाव से ठीक पहले देश के पूर्वी हिस्से में हिंसा कम होती प्रतीत होती है जहां यूक्रेन सेना लगभग छह सप्ताह से रूस समर्थक विद्रोह दबाने का प्रयास कर रही है।

अंतरिम राष्ट्रपति ओलेकसांदर तुर्कीनोव ने स्लैवयांस्क शहर के अपने पहले दौरे के दौरान कहा कि पूर्वी क्षेत्र के लोग यह समझने लगे हैं कि अलगाववादी विद्रोही क्षेत्र को रसातल में ले जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 09:50

comments powered by Disqus