Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 12:56

सिमफेरोपोल : शीत युद्ध की समाप्ति के बाद से पूर्व और पश्चिम के बीच के सबसे बड़े संकट के रूप में देखे जा रहे यूक्रेन के हालात पर स्थिति गंभीर होती जा रही है। रूस द्वारा यूक्रेन को महत्वपूर्ण गैस आपूर्ति बंद किए जाने की धमकियों के बाद तनावग्रस्त पूर्वी दोनस्तक शहर में नए सिरे से रूस समर्थक प्रदर्शनों की तैयारी हो रही है।
यूक्रेन के इस नए कदम से पश्चिम के साथ संबंधों में और तनाव आने की आशंका पैदा हो गयी है। राष्ट्रपति विक्तोर यानुकोविच को सत्ता से बेदखल किए जाने वाले प्रदर्शनों के बाद यूक्रेन के संकट का केंद्र बिंदु बने दोनस्तक शहर में, क्रीमियाई प्रायद्वीप के लिए प्रस्तावित विभाजन संबंधी रायशुमारी जैसे जनमत संग्रह की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 8, 2014, 12:56