Last Updated: Saturday, April 19, 2014, 11:34
वाशिंगटन : अमेरिका ने यूक्रेन मुद्दे को लेकर रूस पर अपना दबाव और बढ़ा दिया है। अमेरिका चाहता है कि रूस जिनीवा में इसी सप्ताह संपन्न बैठक में यूक्रेन पर हुए चार पक्षीय समझौते का पालन करे। अमेरिका ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि मॉस्को अपनी प्रतिबद्धता पूरी नहीं करता तो उसके खिलाफ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। यह चेतावनी इसलिए दी गई है क्योंकि प्रतीत होता है कि अमेरिका, यूरोपीय संघ, यूक्रेन और रूस के बीच हुआ समझौता बेअसर हो गया है क्योंकि पूर्व सोवियत गणराज्य में मास्को समर्थित विद्रोहियों ने हटने से इंकार कर दिया है।
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने संवाददाताओं को बताया, ‘आने वाले दिनों में मुझे लगता है कि हमारे पास यह देखने का अवसर होगा कि क्या रूस इसे कर सकता है और क्या वह इस करार को बनाए रखेगा।’ उन्होंने बताया, ‘हम इस बात नजर भी बनाए हुए हैं कि रूस संयम बरतने तथा अपने हथियारबंद लोगों को वहां की इमारतों तथा उन जगहों से वापस बुलाने की अपनी जिम्मेदारी का पालन करता है या नहीं जहां उन्होंने कब्जा कर रखा है। राइस ने कहा कि हम देख रहे हैं कि रूस इस मसले पर क्या जवाब देता है। इससे पूर्व रूस ने अमेरिका की चेतावनी पर बेहद कड़ाई से अपनी प्रतिक्रिया दी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 11:34