यूक्रेन में पूरी तरह गृह युद्ध छिड़ा : पुतिन

यूक्रेन में पूरी तरह गृह युद्ध छिड़ा : पुतिन

यूक्रेन में पूरी तरह गृह युद्ध छिड़ा : पुतिनसेंट पीटर्सबर्ग : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यांकोविच को हटाने का समर्थन करने के लिए वाशिंगटन पर दोष मढते हुए शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में संकट पूरी तरह से गृह युद्ध में बदल गया है।

सेंट पीटर्सबर्ग में एक आर्थिक मंच में पुतिन ने कहा, ‘‘यूक्रेन का संकट इसलिए शुरू हुआ क्योंकि यांकोविच ने यूरोपीय संघ के साथ सहयोग समझौता टाल दिया। हमारे अमेरिकी दोस्तों के समर्थन से तख्तापलट हुआ और इसके कारण वहां पूरी तरह से अराजकता है और पूरी तरह गृह युद्ध छिड़ा हुआ है।’’ मार्च में यूक्रेन के क्रीमिया को रूस में शामिल करने का बचाव करते हुए कहा गया कि आजादी के लिए लोकतांत्रिक मतदान हुआ और ओडेसा शहर की तरह एक बड़ा हादसा होने से रह गया जहां इस महीने दर्जनों मॉस्को समर्थक मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 20:07

comments powered by Disqus