यूक्रेन मसला: रूस पर कार्रवाई करने को अमेरिका तैयार

यूक्रेन मसला: रूस पर कार्रवाई करने को अमेरिका तैयार

यूक्रेन मसला: रूस पर कार्रवाई करने को अमेरिका तैयारवाशिंगटन : अमेरिका ने रूस को आगाह किया है कि अगर रूस यूक्रेन पर अपना प्रभाव जारी रखता है तो वह मास्को के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि रूस यह बखूबी समझता है कि उसने यूक्रेन में जो कार्रवाई की है उसे लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय का एक ही दृष्टिकोण है। अगर रूस यूक्रेन में स्थिति को स्थिर करने और अस्थिर गतिविधियों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नही करता है तो हम सब रूस के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार खड़े हैं।

अमेरिका ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में रूस को जब्त इमारतों से सैनिकों को वापस बुलाने की जिम्मेदारी का पालन करने के लिए कोई कदम उठाते नहीं देखा जाता है तो हम आगे के कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। कार्नी ने कहा कि अमेरिका लगातार पूर्वी यूक्रेन की घटनाओं पर बारीकी से निगरानी रखे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 14:43

comments powered by Disqus