Last Updated: Friday, February 21, 2014, 23:46

कीव : यूक्रेन के नेता और विपक्ष ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के बाद अब तक के सबसे बड़े संकट को खत्म करने के लिए वे समझौते पर सहमत हुए हैं।
यूक्रेन की राजधानी में बीते तीन दिन से अशांति है जिसमें करीब सौ प्रदर्शनकारी मारे गए और कीव के बीचोंबीच का इलाका युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया था।
राष्ट्रपति विक्तोर यानुकोविच ने नाटकीय तरीके से घोषणा की कि वह जल्द चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने संविधान सुधार की प्रक्रिया और एकता वाली सरकार के गठन को लेकर पहल शुरू किए जाने का भी ऐलान किया गया है।
हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रवादी विपक्षी नेता ओलेह तयाहनीबोक ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सशर्त समझौता किया है। यूरोपीय संघ ने पुष्टि की कि यानुकोविच और विपक्षी नेताओं के बीच गुरुवार को शुरू हुई मैराथन वार्ता में ‘अस्थायी’ समझौता हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 23:46