Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 10:37
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के एक अनिवार्य जांच में उत्तर कोरिया में
‘गंभीर’ मानवाधिकार उल्लंघन का मामला पाये जाने को लेकर वह ‘गंभीर रूप से परेशान’ हैं। महासचिव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस रिपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता पैदा होगी।
उत्तर कोरिया पर कमीशन ऑफ इन्कावयरी :सीओआई: द्वारा संकलित विस्तृत और व्यापक रिपोर्ट में प्योंगयांग के मानवाधिकार, हत्या का विवरण, दासता, यातना, कारावास, बलात्कार, जबरन गर्भपात और अन्य यौन संबंधी हिंसाओं का
रिकॉर्ड खराब रहा है।
देश के औपचारिक नाम का इस्तेमाल करते हुये एक बयान में बान ने कहा कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) में मानवाधिकार और मानवीय स्थिति के बारे में गंभीरता को लेकर उनकी चिंताएं बनी हुई है। उन्होंने कहा कि
डीपीआरके में मानवाधिकार को लेकर हुयी जांच में आयोग द्वारा प्राप्त निष्कषरें को लेकर वह गंभीर रूप से परेशान हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 10:37