फिलीपींस में तूफान से मृतकों की संख्या 4460 : यूएन

फिलीपींस में तूफान से मृतकों की संख्या 4460 : यूएन

मनीला : संयुक्त राष्ट्र ने क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से आज कहा कि फिलीपींस में भीषण तूफान में कम से कम 4460 लोगों की मौत हुई है लेकिन राष्ट्रीय आपदा परिषद का मृतक आंकड़ा इससे कहीं नीचे है।

मानवाधिकार मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि फिलीपींस के क्षेत्रीय कार्यबल ‘नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल’ की ओर से गत बुधवार को 4460 की संख्या दी गई है। यद्यपि एनडीआरएमएमसी के प्रवक्ता ने रेनाल्डो बैलिडो ने जोरदेकर कहा कि गत आठ नवम्बर को फिलिपिन में आये तूफान से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 2360 है।

ओसीएचए के बयान में कहा गया, ‘13 नवम्बर को सरकार ने बताया कि 4460 लोगों की मौत हुई है।’ आंकड़ों के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर मनीला आधारित ओसीएचए की प्रवक्ता ओरला फैगन ने कहा, ‘हमें यह आंकड़ा एनडीआरएमएमसी द्वारा गठित क्षेत्रीय कार्यबल के अभियान केंद्र से मिल रहा है।’ इस बीच वाशिंगटन से प्राप्त सूचना के अनुसार अमेरिकी सेना ने कहा है कि वह फिलिपीन में राहत अभियानों को सहयोग प्रदान करने के लिए 1000 मरीन की तैनाती कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 14:39

comments powered by Disqus