हथियारों के निरीक्षण की तैयारी कर रही है यूएन टीम

हथियारों के निरीक्षण की तैयारी कर रही है यूएन टीम

संयुक्त राष्ट्र : दुनिया भर के रासायनिक हथियारों की निगरानी करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था आर्गेनाइजेशन फार द प्रोहिबिशन आफ केमिकल वेपंस (ओपीसीडब्ल्यू) सीरिया में रासायनिक हथियारों की अतिरिक्त जानकारी की समीक्षा कर रहा है। यह समीक्षा सीरिया के हथियारों के भंडार के घटनास्थल पर की जाने वाली जांच के लिए की जा रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नर्सिके ने शुक्रवार को यहां बताया कि ओपीसीडब्ल्यू टेक्निकल सेक्रेटेरिएट को रासायनिक हथियारों के कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त जानकारी मिली है जो सीरिया ने 21 सितंबर को पेश की थी। ओपीसीडब्ल्यू सेक्रेटेरिएट और संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के रासायनिक हथियारों के उत्पादन स्थल को नष्ट किए जाने पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित की है।

नर्सिके ने बताया कि इस संयुक्त टीम को घटनास्थल के निरीक्षण और हथियारों को नष्ट करने का कार्यक्रम अगले सप्ताह शुरू करने की उम्मीद है। इसका वास्तविक समय सीरिया के विशेषज्ञों के सहयोग से गठित तकनीशियनों के समूह के परिणाम से सामने आएगा। नर्सिके ने यहां संवाददाताओं को बताया, `टीम के सदस्यों के मुताबिक सीरिया सरकार द्वारा सौंपे गए दस्तावेज आशाजनक लग रहे हैं, लेकिन आगे विशेषकर तकनीशियनों द्वारा तैयार की गई रूपरेखा का विश्लेषण आवश्यक होगा और अभी कई सवालों के जवाब देना शेष है।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 10:55

comments powered by Disqus