`मलेशियाई विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की उम्मीद कम`

`मलेशियाई विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की उम्मीद कम`

सिडनी: मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान एमएच370 का ब्लैक बॉक्स मिलने की उम्मीद दिन-पर-दिन कम होती जा रही है। अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि बढ़ती अवधि के साथ ही विमान के ब्लैक बॉक्स में संग्रहित आंकड़े मिट जाएंगे। विमान इसी महीने की शुरुआत में हिंद महासागार में लापता हुआ था।

अमेरिकी नौसेना के कैप्टन मार्क मैथ्यूज ने बताया कि व्यावहारिक तौर पर ब्लैक बॉक्स का पता लगा पाना असंभव होगा, क्योंकि इसकी बैटरी 30-35 दिनों तक चलती है, इसे 319,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में ढूंढ़ना है।

प्राशांत महासागर में 2009 में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर फ्रांस के विमान 447 की तलाशी में भाग ले चुके मैथ्यूज ने कहा कि सब कुछ इस बात पर निर्भर है कि हम कितनी जल्दी ज्यादा से ज्यादा इलाके में खोज कर लेते हैं।

गौरतलब है कि मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच370 ने आठ मार्च की रात 12.41 बजे कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी और इसे छह घंटों बाद बीजिंग पहुंचना था। लेकिन उड़ाने भरने के एक घंटे बाद ही यह राडार से गायब हो गया।

विमान में सवार 227 यात्रियों में अधिकतर चीनी नागरिक और चालक दल के 12 सदस्य मलेशियाई थे। विमान में 7.5 घंटों तक उड़ने का पर्याप्त ईंधन था।

रविवार को ऑस्ट्रेलियाई पोत `ओसन शील्ड` एक ब्लैक बॉक्स डिटेक्टर और एक मानवरहित पनडुब्बी वाहन के साथ ऑस्टेलिया के पर्थ शहर से रवाना हो चुका है। संभावना है कि यह तीन दिनों में निर्धारित क्षेत्र में पहुंचेगा। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उनके देश के पश्चिमी तट से मिले टुकड़े एमएच370 के नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 31, 2014, 13:50

comments powered by Disqus