अमेरिकी नागरिक ने किया था सीरिया में आत्मघाती हमला : अमेरिका

अमेरिकी नागरिक ने किया था सीरिया में आत्मघाती हमला : अमेरिका

वाशिंगटन : सीरिया में अलकायदा समर्थित आतंकवादी संगठन के लिए लड़ रहे एक अमेरिकी नागरिक ने ही इस युद्धग्रस्त देश में आत्मघाती बम हमला किया जो इस तरह का पहला मामला है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कहा, ‘सीरिया में आत्मघाती बम हमले में जो अमेरिकी शामिल था, समझा जाता है कि वह मुनीर मोहम्मद अबू साल्हा था।’ मंगलवार को नूस्रा फ्रंट के ट्विटर संदेश में सबसे पहले इस हमले की खबर सामने आयी थी। सीरिया में सरकार के विरूद्ध जंग में नूस्रा फ्रंट अलकायदा के साथ है।

अबू साल्हा (22) दक्षिण फ्लोरिडा का रहने वाला था और वह पश्चिम एशियाई मूल का था। प्साकी ने सीरिया में विदेशी लड़ाकों के आने-जाने पर चिंता प्रकट की और कहा, ‘हम सीरिया के संघर्ष में विदेशी लड़ाकों के शामिल होने पर अपनी साझी चिंता के सिलसिले में अहम सरकारों के साथ मिलकर विशेष रूप से काम कर रहे हैं।’ सीरिया गृहयुद्ध से जूझ रहा है जिसमें 1,60,000 लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 20:24

comments powered by Disqus