सीरिया में घातक रसायन के इस्तेमाल के संकेत : अमेरिका

सीरिया में घातक रसायन के इस्तेमाल के संकेत : अमेरिका

वॉशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि ऐसे संकेत हैं कि सीरिया में इस महीने एक घातक रसायन संभवत: क्लोरीन का इस्तेमाल किया गया और वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या इसके लिए असद प्रशासन जिम्मेदार है ।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमें ऐसे संकेत मिले हैं कि सीरिया में इस महीने विपक्ष के प्रभुत्व वाले कफार जीटा गांव में घातक औद्योगिक रसायन, संभवत: क्लोरीन का इस्तेमाल किया गया । हम इन आरोपों की जांच कर रहे हैं कि क्या इसके लिए सरकार जिम्मेदार है ।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या हुआ था और इसके लिए कौन जिम्मेदार है । उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका रासायनिक हथियार निगरानी एजेंसी ओपीसीडब्ल्यू सहित अपने महत्वपूर्ण साझेदारों के साथ परामर्श करना और सूचना साझा करता रहेगा । कार्नी ने कहा, ‘हम इन आरोपों की जांच कर रहे हैं कि (बशर अल असद) शासन इसके लिए जिम्मेदार है । ’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:19

comments powered by Disqus