Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 12:54
वाशिंगटन : यूक्रेन मुद्दे पर रूस के साथ बढ़ रहे गतिरोध के बीच अमेरिका क्षेत्र में अपने सहयोगियों को पुन: आश्वस्त करने के लिए काला सागर में एक गाइडेड मिसाइल क्रूजर भेज रहा है।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि वेला गल्फ, नौसेना का एक क्रूजर, संभवत: इस हफ्ते के अंत में काला सागर जाएगा। वेला गल्फ, फ्रिगेट यूएसएस टेलर की जगह लेगा जिसने क्षेत्र से हाल ही में प्रस्थान किया है। क्षेत्र में नाटो का एक अन्य पोत पहले से ही तैनात है।
किर्बी ने कहा कि हमारे जहाज काला सागर जा रहे हैं और वहां से बाहर आ रहे हैं। यह सब लगातार क्रमिक आधार पर हो रहा है। इसी पर हमारा ध्यान है। उन्होंने अमेरिकी यूरोपीय कमान के कमांडर फिलिप मार्क ब्रीडलव की टिप्पणियों का हवाला दिया। इनमें कहा गया था कि नाटो को स्थाई आधार पर और अधिक अमेरिकी मौजूदगी या अतिरिक्त अमेरिकी मौजूदगी पर चर्चा करनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 12:54