Last Updated: Friday, October 11, 2013, 12:17

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान आंशिक सरकारी बंदी को समाप्त करने के संबंध में किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका।
हालांकि व्हाइट हाउस ने बैठक को अच्छा बताया और कहा कि ओबामा विकास चाहते हैं। ओबामा ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बोएहनर समेत 20 रिपब्लिकन नेताओं से बात की।
व्हाइट हाउस ने लगभग डेढ घंटे तक हुई बैठक के बाद कहा कि संभावित रास्तों पर चर्चा के बाद कोई भी विशेष निर्णय नहीं लिया गया। राष्ट्रपति का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने बिलों का भुगतान कर दें, सरकार का कामकाज फिर से शुरू हो और अर्थव्यवस्था के विकास की ओर वापस लौट सकें, नौकरियां पैदा हों और मध्यम वर्ग मजबूत हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 11, 2013, 12:17