Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 19:04
लुसियाना के भारतीय-अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने इसाई कट्टपंथियों को संबोधित करते हुए मंगलवार को खुद को ‘‘इवान्जेलिकल कैथोलिक’’ बताया और सनातनी से इसाई के रूप में अपने धर्मपरिवर्तन की कहानी भी सुनाई । इसे 2016 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।