Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 14:07
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष यून ब्यूंग-से ने उत्तर कोरिया से मांग की है कि वह कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की शुरूआत कर अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और प्रतिबद्धताओं को पूरा करे।
केरी ने कल यहां ब्यूंग-से के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक साथ प्योंगयांग से मांग करते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की शुरूआत करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले हम उत्तर कोरिया से परमाणु निरस्त्रीकरण की मांग करते हैं। हम उसे एक परमाणु क्षमता संपन्न देश या परमाणु हथियारों वाले देश के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे और न ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह स्वीकार करेगा।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी क्षमताओं का आधुनिकीकरण करना जारी रखेंगे ताकि किसी भी खतरे का सामना करने के लिए तैयार रहें।’’ ब्यूंग-से ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका नीतिगत समन्वय बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं। इनमें कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिरता बनाए रखने और उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे का हल करने की दिशा में प्रगति पर ध्यान देना शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 14:07