अमेरिकी जासूसी से विश्वास चकनाचूर हो गया: मर्केल । US spying has shattered trust: Merkel

अमेरिकी जासूसी से विश्वास चकनाचूर हो गया: मर्केल

अमेरिकी जासूसी से विश्वास चकनाचूर हो गया: मर्केल ब्रसेल्स : अमेरिका द्वारा जासूसी किए जाने को लेकर प्रमुख यूरोपीय नेताओं की ओर से सख्त नाराजगी जताए जाने के बीच जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि इस मामले से ओबामा प्रशासन में साझेदार देशों का विश्वास चकनाचूर हो गया है।

ताजा खुलासे के अनुसार अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने फ्रांस में सात करोड़ फोन कॉल रिकॉर्ड किए और शायद एजेंला का भी फोन रिकॉर्ड किया गया है। यूरोपीय संघ की बैठक में शामिल होने ब्रसेल्स पहुंची एंजेला ने संकेत दिया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ फोन पर बातचीत के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 10:56

comments powered by Disqus