Last Updated: Friday, May 2, 2014, 12:57
सोल : हाल में दक्षिण कोरिया का जो जहाज डूब गया था उसमें सवार कुछ विद्यार्थियों को आभास भी नहीं होगा कि जिस बात को लेकर वे हंसी-मजाक कर रहे हैं वो सच हो जाएगी और कुछ मिनट बाद वे जहाज डूबने के साथ काल के गाल में समा जाएंगे।
जहाज पर सवार छात्रों का यह दल इसके डूबने से कुछ मिनट पहले तक मस्ती कर रहा था और इस दुर्घटना से कुछ ही मिनट पहले लिये उनके एक सेलफोन वीडियो से पता चलता है कि किस तरह ये बच्चे जहाज के झुकने पर ‘टाइटेनिक’ की घटना को याद करते हुए हंसी मजाक कर रहे थे।
बच्चों का हंसी-मजाक कुछ ही पलों में भयावह नजारे में तब्दील हो गया। 17 साल के जिस विद्यार्थी ने यह वीडियो बनाया था उसका शव बाद में नौका से उसके सेलफोन के साथ मिला। वीडियो में एक छात्र को मजाकिया अंदाज में कहते सुना जा सकता है, ‘मुझे बचाओ।’ वहीं दूसरा विद्यार्थी कह रहा है कि यह वीडियो फेसबुक पर मजेदार रहेगा।
जब 6,825 टन वजनी सीवोल जहाज एक तरफ झुकने लगा तो एक और विद्यार्थी ने कहा कि यह तो टाइटेनिक की तरह हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 12:57