Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 19:31

बेरूत : सीरिया के इदलिब प्रांत में विद्रोही समूहों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं। गैर सरकारी संगठन ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि 34 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। ये लोग जाबेल जाविया में मारे गए। मारे गए सभी लोग गैर सीरियाई लड़ाके हैं।
संगठन ने कहा कि मारे गए विद्रोहियों का ताल्लुक ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट’ तथा ‘जुंद अल अकसा’ नामक संगठनों से है। सीरिया में करीब तीन वर्ष से हिंसा का दौर चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 19:13