Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 08:51
काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति चुनाव के तहत गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया, जिसमें पूर्व सेना प्रमुख भी एक अहम उम्मीदवार हैं। दरअसल, मतदान की अवधि में एक दिन का विस्तार किया गया था।
मतगणना शुरू हो गई है और शुरूआती नतीजें देर रात आने की उम्मीद है। पूर्व सेना प्रमुख अब्देल फत अल सीसी के अपने वामपंथी प्रतिद्वंद्वी हमदीन सब्बाही के खिलाफ निश्चित तौर पर जीत हासिल करने की उम्मीद है।
हालांकि, मतदान की अवधि में एक दिन का विस्तार किए जाने के कदम को कुछ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। एक चुनाव अधिकारी ने कल 37 प्रतिशत मतदान होने की बात कही थी। गौरतलब है कि 2012 के चुनाव में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था जिसमें मुर्सी चुने गए थे।
सेवानिवृत फील्ड मार्शल सीसी द्वारा व्यक्तिगत तौर अपील किए जाने के बावजूद मतदान प्रतिशत कम रहा। मतदान के प्रथम दिन सोमवार को मतदान केंद्रों पर बहुत कम वोट पड़ने के बाद सीसी के समर्थकों ने सरकारी मीडिया के जरिए लोगों से वोट डालने की अपील की थी। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान की अवधि में विस्तार इसलिए किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डाल सकें।
हालांकि, काहिरा के ज्यादातर मतदान केंद्र आज सुनसान नजर आए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 08:51