Last Updated: Saturday, April 12, 2014, 15:44
लास वेगास : लास वेगास में एक सम्मेलन के दौरान अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर जूता फेंकने की आरोपी महिला को अनुशासन भंग करते हुए गलत आचरण करने के लिए समन जारी करने के बाद रिहा कर दिया गया है। अभियोजन पक्ष ने कल बताया कि 36 वर्षीय एलिसन मिशेल अर्नस्ट से गुरवार को हुई घटना के बारे में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने पूछताछ की और इसके बाद लास वेगास पुलिस ने उसे रिहा कर दिया।
एलिसन को हिरासत में लिया गया था। उसने बताया कि उसने जूता फेंका था और कुछ कागज गिराए थे लेकिन उसने इसका कारण नहीं बताया। हालांकि हिलेरी बच गईं और उन्हें जूता लगा नहीं। इसके बाद उन्होंने इस बात को लेकर मजाक भी किया और इंस्टीट्यूट ऑफ स्क्रैप रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज में अपना भाषण जारी रखा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 15:44