Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 09:34
न्यूयॉर्क : लिएंडर पेस और महेश भूपति की ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के युगल में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की, जबकि रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की ‘इंडो-पाक एक्सप्रेस’ भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही.
पेस और भूपति की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने उक्रेन के अलेक्सांद दोलगोपोलोव और स्पेन के अल्बर्ट रामोस की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. उनका अगला मुकाबला जर्मनी के फ्लोरियन मेयर और हालैंड के रोजियर वासेन तथा मार्क गिक्वेल और गेल मोनफिस की फ्रांसीसी जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.
पेस और भूपति को लय हासिल करने में समय लगा, लेकिन उन्होंने अपनी सर्विस बचाये रखी. इस बीच एक बार उन्होंने दो ब्रेक प्वाइंट भी बचाये. आखिर में सेट को टाईब्रेकर तक ले गये जिसमें उन्होंने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करके 10-8 से जीत दर्ज की. भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट में मैच का एकमात्र ब्रेक प्वाइंट हासिल करके जीत दर्ज की.
उधर बोपन्ना और कुरैशी की पांचवीं वरीय जोड़ी ने रोबी गिनेप्री और राइन विलियम्स की गैर वरीय जोड़ी को एक घंटे 18 मिनट तक चले मैच में 6-1, 2-6, 6-2 से मात दी. ‘इंडो-पाक एक्सप्रेस’ का अगला मुकाबला अब ट्रेविस पैरट और बाबी रेनाल्ड्स की अमेरिकी जोड़ी तथा अमेरिका के जेम्स सेरेटानी और जर्मनी के फिलिप मार्क्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 15:04