Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 15:07
ज्यूरिख/नई दिल्ली : स्विट्जरलैंड के बैंक यूबीएस ने भारत सहित दुनियाभर में 10,000 नौकरियां समाप्त करने की तैयारी की है। बैंक यह छंटनी लागत में भारी कटौती के उपायों के तहत कर रहा है।
यूबीएस को सितंबर तिमाही में 2.2 अरब स्विस फ्रैंक्स (2.36 अरब डालर) का घाटा हुआ है। बैंक द्वारा लागत कटौती के लिए शुरू किए गए व्यापक अभियान के तहत कर्मचारियों की संख्या करीब 16 प्रतिशत तक घटाई जाएगी। अभी बैंक में 64,000 लोग कार्यरत हैं।
यूबीएस ने एक बयान जारी कर कहा कि यूबीएस पूरे बैंक में यह अभियान चलाएगा और अपने उत्पाद पोर्टफोलियो व उत्पादन प्रक्रियाओं को सरल करेगा। इसके परिणाम स्वरूप 2015 में यूबीएस को अपने कर्मचारियों की संख्या करीब 54,000 रह जाने की उम्मीद है जो अभी फिलहाल 64,000 है। बैंक प्रमुख रूप से अपने निवेश बैंकिंग कारोबार में यह छंटनी करेगा। भारत में इस बैंक की अच्छी उपस्थिति है।
सूत्रों के मुताबिक, यूबीएस के भारतीय परिचालनों में 100 से कम कर्मचारी छंटनी का शिकार होंगे। हालांकि, बैंक द्वारा इस संबंध में अलग.अलग देशों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूबीएस ग्रुप के सीईओ सर्जियो पी. एरमोत्ती ने कहा कि छंटनी का निर्णय एक मुश्किल निर्णय है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 15:07