Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 10:28

मुंबई: एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 130 अंक की बढ़त के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 130.62 अंक या 0.76 प्रतिशत की की बढ़त के साथ 17,233.93 अंक पर खुला। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में 515 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 37.70 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,234.95 अंक पर खुला। उपभोक्ता टिकाउ तथा पूंजीगत सामान समेत सभी खंडवार सूचकांकों में 0.77 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गयी।
कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से घरेलू बाजार में तेजी आयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 10:28