145 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

145 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

145 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.50 अंकों की गिरावट के साथ 18,471.37 पर और निफ्टी 35.95 अंकों की गिरावट के साथ 5,631.00 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28.80 अंकों की गिरावट के साथ 18,590.07 पर खुला और 147.50 अंकों यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 18,471.37 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,593.54 के ऊपरी और 18,408.69 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील (2.66 फीसदी), आईटीसी (2.57 फीसदी), जिंदल स्टील (2.32 फीसदी), टीसीएस (2.23 फीसदी) और विप्रो (2.19 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (2.95 फीसदी), भेल (1.01 फीसदी), एचडीएफसी (0.88 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.81 फीसदी) और कोल इंडिया (0.59 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,650.35 पर खुला और 35.95 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 5,631.00 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,651.65 के ऊपरी और 5,603.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी का रुख रहा। मिडकैप 11.20 अंकों की गिरावट के साथ 6,718.10 पर और स्मॉलकैप 19.84 अंकों की तेजी के साथ 7,191.99 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.79 फीसदी), धातु (1.66 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.30 फीसदी), वाहन (0.88 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.81 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

तीन सेक्टरों रियल्टी (1.97 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.64 फीसदी) और बिजली (0.13 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1197 शेयरों में तेजी और 1632 में गिरावट रही, जबकि 96 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 17:16

comments powered by Disqus