15 महीने के बाद सेंसेक्स 19 हजार का पार पहुंचा

15 महीने के बाद सेंसेक्स 19 हजार का पार पहुंचा

15 महीने के बाद सेंसेक्स 19 हजार का पार पहुंचाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: आर्थिक सुधारों पर कैबिनेट की आज बैठक से पहले शेयर बाजार ने तगड़ी छलांग लगाई है। सेंसेक्स जुलाई, 2011 के बाद आज 19 हजार के पार पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले में रुपये में भी मजबूती आई है। रुपया साढ़े पांच महीने के उच्चत्म स्तर पर पहुंच गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बल पर भारतीय बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। साथ ही रुपये की उछाल ने भी भारतीय बाजारों को सहारा दिया है। रुपया 6 महीने की नई ऊंचाई पर पहुंचकर 51.94 तक मजबूत हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 216.50 अंक यानि 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 19,086 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जुलाई 2011 के बाद पहली बार सेंसेक्स 19,000 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.50 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 5,791 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

First Published: Thursday, October 4, 2012, 09:59

comments powered by Disqus