164 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्स

164 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्स

164 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्समुंबई: रुपये के मूल्य में सुधार तथा एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 164 अंक की तेजी के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 164.40 अंक या 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,888.27 अंक पर खुला। धातु समेत सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में शुरूआती तेजी दर्ज की गयी है। यह लगातार छठा सत्र है जब सेंसेक्स में तेजी दर्ज की गयी है। इससे पहले, पांच सत्रों में सेंसेक्स में 754 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 47.05 अंक या 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,115.40 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार, रुपये के मूल्य में सुधार तथा एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में शुरूआती तेजी आयी है। शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 32 पैसे मजबूत होकर 55.10 पर खुला। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 10:59

comments powered by Disqus