Last Updated: Friday, July 27, 2012, 16:47

मुंबई: शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 199 अंक यानि 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 16,839 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57 अंक यानि 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 5,100 के बेहद करीब पहुंचकर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ने में कामयाब हुए हैं।
आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में जोरदार 271 अंक की बढ़त के साथ खुला था। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच लिवाली का ताजा दौर चलने से सेंसेक्स को मजबूती मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 16:47